कभी-कभी पहाड़ों में हिमस्खमलन सिर्फ एक ज़ोरदार आवाज़ से ही शुरू हो जाता है

Saturday, January 24, 2015

आवेग दीवार पत्रिका, जनवरी 2015

“Any man who stands for progress has to criticize, disbelieve and challenge every item of the old faith. Mere faith and blind faith is dangerous: it dulls the brain, and makes a man reactionary."

Bhagat Singh, 

Why I am an atheist? (1930)

"Every man is guilty of all the good he did not do."  
Man is free
at the instant
he wants to be.

Voltaire

हँसने वाले को
ख़ौफ़नाक ख़बर
अभी तक बस मिली नहीं है।
मुझसे कहा जाता है :  
तुम खाओ-पीओ ! ख़ुश रहो कि
ये तुम्हें नसीब हैं।
पर मैं कैसे खाऊँ, कैसे पीऊँ, जबकि
अपना हर कौर किसी भूखे से छीनता हूँ, और
मेरे पानी के गिलास के लिए कोई प्यासा तड़प रहा हो ?
फिर भी मैं खाता हूँ और पीता हूँ।
सचमुच, मैं एक अँधेरे वक़्त में जीता हूँ! 

 बेर्टोल्ट ब्रेष्ट

 

Emancipate yourselves
from  mental slavery,
none but   ourselves
can free our minds!
 - Bob Marley 




No comments:

Post a Comment

Most Popular