कभी-कभी पहाड़ों में हिमस्खमलन सिर्फ एक ज़ोरदार आवाज़ से ही शुरू हो जाता है
Sunday, January 26, 2014
Saturday, January 18, 2014
पूँजीवादी व्यवस्था के असली चेहरे को बेनकाब करता दंगा पीढि़तों के प्रति सरकार का असंवेदनशील रवैया
मुज़फ़्फरनगर दंगों के बाद हजारों लोग अपने परिवार सहित बेघर होकर राहत शिविरो में पड़े हुए हैं जहाँ अब तक ठंड से लगभग 40 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। हमारे देश में धार्मिक दंगों तथा जातीय हिंसा में या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा तथा ”विकास” परियोजनाओं के नाम पर लोग उजाड़े जा रहे हैं। मुज़फ़्फरनगर के दंगे इसी क्रम में सबसे तत्कालीन घटना हैं। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार आजादी से लेकर अब तक भारत में लगभग 60 से 65 लाख लोग इस तरह विस्थापित हुए हैं, जो तुलनात्मक रूप में पूरे विश्व में सबसे ज्यादा है।
अपनी घर-जमीन से इस तरह की घटनाओं में उजाड़े गये लोगों के सामने आजीविका और ज़िन्दा रहने के कई मूलभूत सवाल मुँह खोले खड़े रहते हैं। सरकार द्वारा दिया जाने वाला हर्ज़ाना एक तात्कालिक माँगों को पूरा कर सकता है, परन्तु यदि जनवादी अधिकारों की बात छोड़ दें तब भी देश का नागरिक होने के नाते मूल नागरिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिये जरूरी है कि सरकार ऐसे सभी परिवारों के पुनर्वास के लिये पूरे साधन उपलब्ध कराये। जिनमें सबसे पहला सवाल है आवास और रोजगार का और फिर शिक्षा और स्वास्थय तथा अन्य सुविधाएँ।
लेकिन मुज़फ़्फरनगर दंगा पीढ़ितों के लिये पुनर्वास तो दूर बल्कि सिर्फ़ हर्ज़ाना देने का कर्मकाण्ड करके सरकार उनके लिये लगाये गये कैम्पों को भी उजाड़ रही है। वैसे तो पूँजीवाद में सरकार किसी भी मेहनतकश इंसान के जीने के अधिकार, यानि रोजगार, की कोई गारण्टी नहीं देती, लेकिन इस तरह की घटनाओं में सत्ता का जनविरोधी चरित्र नग्न रूप में सामने आ जाता है। जैसा कि किसी भी अन्य बेरोज़गार व्यक्ति के साथ होता है यह उजड़े हुए लोग महिलाओं और छोटे बच्चों सहित सिर्फ दो वक्त कि रोटी कमाने के लिए कारखानों में ठेके पर बेहद कम मज़दूरी में 12-16 घंटे जानवरों की तरह काम करते हैं, या कही रिक्शा चलाकर अपना पेट पालते हैं, और देश के ”विकास” के लिये अमानवीय हालातों में काम करते हुये इसी तरह अपना पूरा जीवन गुजार देते हैं। वर्तमान व्यवस्था में लोगों की इस तरह की बर्बादी का समाधान इसका क्रान्तिकारी विकल्प खड़ा किये बिना सम्भव नहीं है।
Subscribe to:
Posts (Atom)
Most Popular
-
धार्मिक उन्माद के इस दौर में भगत सिंह के कुछ विचार " जब गतिरोध की स्थिति लोगों को अपने शिकंजे में जकड़ लेती है तो किसी भी प...
-
एक बार फ़िर ‘ कौन बनेगा करोड़पति ‘ शुरू हो गया है। अमिताभ बच्चन ने इसे ” ज्ञान “ के महाकुम्भ की संज्ञा दी है और लोगों के बीच इसका ख़...
-
आज कल सभी लोगों की ज़रूरत है कि वे कोई काम करें जिससे जीने के लिए ज़रूरी सुविधाएँ उन्हें मिल सकें। और पूरे समाज के लिए ज़रूरी है कि समाज क...
-
यूनिसेफ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व के हर तीन कुपोषित बच्चों में से एक बच्चा भारत में रहता है जहाँ हर साल तक़रीबन बीस लाख बच्चे...
-
सामने आ रहा है व्यवस्था के प्रति जनता का गुस्सा। हाल के चुनावी नतीज़ों ने यह साबित कर दिया है कि लोगों में वर्तमान व्यवस्था के ...
-
साथियो , धर्म की राजनीति के नाम पर देश को दंगों की आग में झोंकने के शासक वर्ग के मंसूबों को नाकाम करने के लिए आपस में फ़ौलादी एकता काय...
-
अन्ना जी द्वारा 16 अगस्त को शुरू किये गये अनशन के दौरान पूरे देश के मध्य वर्ग का एक हिस्सा जिस प्रकार सड़कों पर भ्रष्टाचार के विरोध में द...
-
पिछले कुछ दिनों से दुनिया की जनसंख्या 7 बिलियन पहुँच जाने पर अलग-अलग प्रकार के आंकड़ों को लेकर अनेक अर्थशास्त्रियों में बहसें चल रही हैं ...
-
हर बार की तरह इस बार भी 26 जनवरी यानी गणतन्त्र दिवस आकर चला गया। सन 1950 में 26 जनवरी को इसी दिन नया संविधान बनाकर सारे देश पर थोप...
-
यूनीसेफ द्वारा जारी एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में हर साल बाईस लाख बच्चे निमोनिया और हैंजे की चपेट में आकर अपनी जान गँवा बैठत...