गौतम बुद्ध के बचपन से जुड़ी एक पुरानी कहानी के अनुसार उनके पिता ने अपने महल के चारों तरफ़ ऊँची-ऊँची दीवारें खड़ी कर रखी थीं। महल के अंदर मनोरंजन के पूरे इंतज़ाम किये गये थे। यह सब इसलिए किया गया ताकि महल के अंदर की चमक-दमक को देख बुद्ध यह भूल जायें कि महल की इस नकली चमक-दमक के बाहर भी एक और दुनिया है जहाँ भूख है, ग़रीबी है, बीमारी है। अगर हम आज के समय को देखें तो हम पायेंगे कि ऐसा ही कुछ हमारे नौजवानों के साथ भी किया जा रहा है। एक तरफ़ तो बड़े-बड़े मॉल, लम्बी-चैड़ी सड़कें और उन पर दौड़ती महँगी विदेशी गाडि़याँ, मोबाइल फ़ोन, टी.वी., फ्रिज आदि की लगातार बढ़ती बिक्री के आँकड़ों के माध्यम से हमें यह बताने की कोशिश की जा रही है कि भारत तेज़ी से विकास की राह पर है। टीवी सीरियलों और विज्ञापनों से ऐसी छवि बनाने की कोशिश की जाती है जैसे नौजवान होने का मतलब है बस खाओ-पिओ और ऐश करो! अगर नौजवानी सिर्फ़ ऐश के लिए ही है तब तो भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव नौजवान थे ही नहीं। अर्जुन सेनगुप्ता कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार भारत की 77 प्रतिशत आबादी 20 रुपये रोज़ से कम में गुज़ारा करती है, एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार 9000 बच्चे हर रोज़ भूख और कुपोषण की वजह से दम तोड़ देते हैं। दूसरी तरफ़ मेहनतकशों की मेहनत को लूट कर मुट्ठीभर लोग ऐशो-आराम की जि़न्दगी जी रहे है। क्या एक नौजवान होने के नाते हमारा यह फ़र्ज़ नहीं बनता कि हम इस अन्याय के खिलाफ़ आवाज उठायें? आज जब दुनिया भर के नौजवान अन्याय के विरुद्ध अपने-अपने देश में आवाज़ उठा रहे हैं, चाहे वह मिस्र हो, ग्रीस या फि़र अमेरिका, तो क्या भारत के नौजवान चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठे रह सकते हैं? अब वक्त आ गया है कि हम भी अन्याय के खि़लाफ़ अपनी आवाज़ उठायें और इस नकली और बनावटी चमक-दमक वाली जिन्दगी को छोड़ उस सपने को पूरा करने के लिए कदम बढायें जिस सपने को लेकर भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसे शहीद इस उम्मीद के साथ फाँसी चढ़े थे कि भारत के नौजवान उसे पूरा करेंगे। एक ऐसी दुनिया बनाने का सपना जहाँ कोई किसी का शोषण ना करता हो, जहाँ कोई बच्चा भूख की वजह से ना मरता हो और जहाँ अमीर और ग़रीब का फ़ासला ना हो।
कभी-कभी पहाड़ों में हिमस्खमलन सिर्फ एक ज़ोरदार आवाज़ से ही शुरू हो जाता है
Sunday, December 18, 2011
Subscribe to:
Posts (Atom)
Most Popular
-
धार्मिक उन्माद के इस दौर में भगत सिंह के कुछ विचार " जब गतिरोध की स्थिति लोगों को अपने शिकंजे में जकड़ लेती है तो किसी भी प...
-
एक बार फ़िर ‘ कौन बनेगा करोड़पति ‘ शुरू हो गया है। अमिताभ बच्चन ने इसे ” ज्ञान “ के महाकुम्भ की संज्ञा दी है और लोगों के बीच इसका ख़...
-
आज कल सभी लोगों की ज़रूरत है कि वे कोई काम करें जिससे जीने के लिए ज़रूरी सुविधाएँ उन्हें मिल सकें। और पूरे समाज के लिए ज़रूरी है कि समाज क...
-
यूनिसेफ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व के हर तीन कुपोषित बच्चों में से एक बच्चा भारत में रहता है जहाँ हर साल तक़रीबन बीस लाख बच्चे...
-
सामने आ रहा है व्यवस्था के प्रति जनता का गुस्सा। हाल के चुनावी नतीज़ों ने यह साबित कर दिया है कि लोगों में वर्तमान व्यवस्था के ...
-
साथियो , धर्म की राजनीति के नाम पर देश को दंगों की आग में झोंकने के शासक वर्ग के मंसूबों को नाकाम करने के लिए आपस में फ़ौलादी एकता काय...
-
अन्ना जी द्वारा 16 अगस्त को शुरू किये गये अनशन के दौरान पूरे देश के मध्य वर्ग का एक हिस्सा जिस प्रकार सड़कों पर भ्रष्टाचार के विरोध में द...
-
पिछले कुछ दिनों से दुनिया की जनसंख्या 7 बिलियन पहुँच जाने पर अलग-अलग प्रकार के आंकड़ों को लेकर अनेक अर्थशास्त्रियों में बहसें चल रही हैं ...
-
हर बार की तरह इस बार भी 26 जनवरी यानी गणतन्त्र दिवस आकर चला गया। सन 1950 में 26 जनवरी को इसी दिन नया संविधान बनाकर सारे देश पर थोप...
-
यूनीसेफ द्वारा जारी एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में हर साल बाईस लाख बच्चे निमोनिया और हैंजे की चपेट में आकर अपनी जान गँवा बैठत...