केवल एक ही रास्ता - इंक़लाब!
जबसे
चुनावों की घोषणा हुई है तबसे मीडिया में फ़ालतू की बहसों-बकवासों का ज्वार आया
हुआ है! तमाम किस्म के बाज़ारु, टकसाली
‘विश्लेषक’ और पूंजीवादी अखबारों के कलमघसीट
सम्पादक तथा पत्रकार असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिये नकली मुद्दे
गढ़ कर उन पर लगातार बकवास कर रहे हैं! आज देश की 65 फ़ीसदी आबादी ग़रीबी रेखा के नीचे है, 77 फ़ीसदी आबादी 20
रुपया रोज़ पर जैसे-तैसे इस मँहगाई में जी रही है, बेरोज़ग़ारी सुरसा के मुँह की तरह बढ़ती जा रही है, सरकार लगातार अंधाधुंध ठेकाकरण, निजीकरण किये जा रही है। आम जनता को
सम्मानजनक जीवन जीने के लिये रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य और शिक्षा की आवश्यकता होती है। पर आज सरकार ने उक्त सभी
चीजों के साथ-साथ बिजली, पानी, गैस, तेल, आदि को भी निजी व्यापारियों के हवाले कर दिया है जो जनता को लूटकर
अपनी तिजोरियां भर रहे हैं। तमाम चुनावी पार्टियों में इन्हीं लुटेरी नीतियों को
देश में लागू करने पर आम सहमति है चाहे वह कांग्रेस-भाजपा हो या नकली लाल झण्डे
उड़ाने वाली सीपीआई-सीपीएम!!
उधर
पूँजीवादी जनतन्त्र का चौथा खम्बा यानी मीडिया भी जनता को सच बताने के बजाये भ्रम
का धुंआ खड़ा करके, मोदी बनाम राहुल के नकली विकल्पों को
हमारे सामने असली विकल्प के तौर पर पेश कर रहा है! मीडिया शासक वर्गों की लुटेरी
नीतियों के पक्ष में चालाकी के साथ ‘आम
सहमति‘ बनाने के काम में लगा हुआ है। पूरा
मीडिया जानबूझकर राहुल बनाम मोदी की वाहियात बहस चला रहा है, बीच-बीच में इसमें संघ पर बैन लगाने
वाले पटेल को भी घसीट लिया जाता है। पर मीडिया कभी इस कड़वे सच को नहीं बताता कि
जनता की दुर्दशा की जि़म्मेदार मुनाफ़े और लालच पर टिकी पूरी पूंजीवादी व्यवस्था
है, और पूरी बहस को केवल कुछ चंद लोगों के
इर्द-गिर्द समेट दिया जाता है। आज
समय है कि सांपनाथ या नागनाथ में से किसी एक को चुनने के बजाये हम शहीदे-आज़म भगत
सिंह के रास्ते पर चलते हुये क्रांतिकारी विकल्प खड़ा करें!