
आजकल ज़्यादातर युवा और सोचने-समझने वाले आम लोग अपने संकुचित सामाजिक दायरे
में बैठकर अख़बार,
पत्रिकाओं या टीवी में दिखाये जाने वाले लुभावने
कार्यक्रमों के माध्यम से, सेल्फ-हेल्प की किताबें पढ़कर या किसी गुरू के पास जाकर उसके
प्रवचनों के माध्यम से दुनिया को देखते हैं और उसी के अनुरूप हर क़दम पर समझौता
करते हुए अपने जीवन और दृष्टिकोण को ढालते जाते हैं! आज हमें इस
झूठे ख़ोल को तोड़कर समाज के प्रोफेशन और धंधों की असली तस्वीर को सभी के सामने
लाना होगा जिससे हर व्यक्ति अपनी आँखों से सच्चाई को देख सके। सिर्फ तभी समाज में
फैली बेहिसाब असमानता और अनेक लोगों की मेहनत पर पल रहे मुट्ठी भर लोगों की परजीवी
ज़िंदगी की सच्चाई को सभी के सामने बेनकाब किया जा सकता हैं। तभी जानवरों की तरह
जीने के लिये मज़बूर करोड़ों ग़रीब मज़दूरों और किसानों के संघर्षमय कठोर जीवन की
सच्चाई को सबके सामने लाया जा सकता है, और तभी यह समझा जा सकता है कि अपने खोल में आराम से बैठकर
प्रोफेशन और समाज सेवा के लिये जो सुविधाएँ कुछ मुठ्ठी भर लोगों को मिल रही हैं वे
सिर्फ़ करोड़ों ग़रीबों की जी-तोड़ मेहनत के बदले उन तक पहुँच पा रही हैं (जो कुल
आबादी का 80 प्रतिशत से भी
बड़ा हिस्सा है, जिनमें से भारत
की 77 प्रतिशत आबादी
तो 20 रू. प्रति दिन
पर जीती है..)। ऐसी अनेक सच्चाइयों को जानने के बाद हर सोचने-समझने
वाला इंसान वर्तमान व्यवस्था की जन-विरोधी परजीवी स्थिति में प्रोफेशन का अर्थ समझ
सकता है - कि आजकल लूट और धंधेबाजी के बीच प्रोफेशन को सामाजिक जिम्मेदारी के
रूप में नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भी धंधा बना दिया जा रहा है! इसी
क्रम में आजकल लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हुए एक टीवी प्रोग्राम सत्यमेव जयते की
बात करें तो इस तरह के प्रोग्राम लोगों को कुछ देर की मानसिक और भावनात्मक कसरत
करवाकर समाज की यथास्थिति के प्रति उनके असंतोष को शान्त करने और युवाओं को
कमाते-खाते हुए ‘‘शान्तिपूर्वक‘‘ लक्ष्यहीन जीवन
जीने की ‘‘प्रेरणा‘‘ देने का काम करते
हैं! सच तो यह है कि सामाजिक काम की बड़ी-बड़ी बातें करने
वाले टीवी-अख़बार-पत्रिकायें करोड़ों मेहनतकश ग़रीब लोगों की वास्तविक स्थिति की
ज़्यादार सच्चाइयों को या तो छुपा देते हैं या फिर किसी एन.जी.ओ. के नाम पर कभी
कोई रिपोर्ट दिखा कर चंदा इकठ्ठा करते हैं। लेकिन करोड़ो लोगों का शोषण करने
वाली विश्व की मुनाफ़ा-केन्द्रित शोषक व्यवस्था में आम जनता के जीवन की सच्चाई को
कभी नहीं दिखाते। इस सब के बीच पूरी दुनिया के करोड़ों लोगों की मेहनत पर पल रहे इस
तरह के कुछ लोग कभी-कभी चीख उठते हैं, ‘‘हमें अपने काम को समाज के लिए पूरी मेहनत से करना चाहिए!!‘‘
समाज के सभी सोचने-समझने वाले लोग आज की अनेक चीजों से असंतुष्ट हैं, लेकिन शोषण और
उत्पीड़न के सहारे चल रहे पूरे सिस्टम में अपनी आर्थिक पराधीनता और सामाजिक दबाब के
बोझ तले दबे होने के कारण यही लोग समाज के घिसे-पिटे मूल्यों को चुनौती देने का
साहस नही कर पाते और अपने जीवन के हर स्तर पर समझौता करके आसान रास्ते की तलाश में
जीने की मनोवृत्ति में जकड़े रहते हैं। इन हालात में, आज नौजवानो को
विचारों से लैस होकर एक सही दिशा में अपने व्यक्तित्व और दृष्टिकोण को ढालते हुए
समाज के कूपमंडूक और अमानवीय सामाजिक मूल्यों से विद्रोह करने के लिए एकजुट होकर
आगे बढ़ना होगा, ताकि एक नये समाज
की नींव रखी जा सके।
संपर्क - जागरूक नागरिक मंच, 9910146445, 9911583733